Breaking : छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में लगे भूकंप के झटके.. कुछ सेकंड तक हिली धरती

रायपुर। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर रविवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र बिलासपुर से 122 से 125 किमी उत्तर-पूर्व की ओर बताया जा रहा है। मौसम विभाग ने रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी है।

img 20210411 wa00496313938347969645482

जानकारी के मुताबिक, दोपहर 12.55 से एक बजे के बीच छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया और मध्य प्रदेश के अनूपपुर और छत्तीसगढ़ से लगे शहडोल के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। कोरिया जिले के चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़ और बैकुंठपुर में भी झटके लगे। महज कुछ सेकंड तक ही धरती हिली, लेकिन लोग दहशत में आ गए, घरों से बाहर निकल आए। अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है । पेंड्रा के कुछ घरों में हल्की दरारें आने की बात सामने आ रही है।

img 20210411 wa0048958118775394673393

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया, यह 3.7 तीव्रता का भूकंप था। इसका केंद्र सतह से 10 किमी नीचे था। इसकी वजह से बड़े नुकसान की आशंका नहीं है, लेकिन कच्चे घरों और कमजोर इमारतों को नुकसान हो सकता है।

img 20210411 wa00478955534198202664957