केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश महंगाई की चपेट में.. आम आदमी की जीना हुआ मुहाल..


सीतापुर(अनिल उपाध्याय)। शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय में मूलभूत सुविधा बहाल करने को लेकर बुलाई गई जनभागीदारी समिति की बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने मोदी सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश मे आज महंगाई दर आसमान छू रही है।पेट्रोल,डीजल के भाव में रोज इजाफा हो रहा रसोई गैस के दाम बढ़ा दिए गए,खाद्यतेल का भाव भी रिकार्ड तोड़ रहा है।

दिनोंदिन बढ़ते महंगाई की वजह से आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है रोजमर्रा की वस्तुएं आम आदमी की पहुँच से दूर होने लगी है।उन्होंने कहा कि एक ओर तो मोदी सरकार कई देशों को कोरोना का वैक्सीन निःशुल्क प्रदाय कर अपनी पीठ थपथपा रही है तो दूसरी ओर अपने ही देश के कई राज्यो में कोरोना की वैक्सीन के बदले पैसे वसूल रही है।

केंद्र सरकार ने जनता से जो वादा किया था उसे पूरा करने में पूरी विफल साबित हो रही है।मोदी सरकार ने तो किसानों को भी नही छोड़ा आज भी किसान अपनी माँगो को लेकर सड़क पर संघर्ष कर रहा है लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नही रेंग रही है।

मोदी सरकार की तानाशाह वाले रवैये से आज पूरा देश त्रस्त है सरकार की विफलता के कारण देश मे बढ़ती महंगाई ने आम लोगो की कमर तोड़ दी है।इस दौरान मंत्री महोदय ने बास्केटबॉल मैदान निर्माण,बोरवेल खनन,महाविद्यालय का रंगरोगन सहित सभाकक्ष से मुख्य मार्ग तक पक्की सड़क निर्माण की माँग को पूरा करते हुए अपनी स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में शामिल होने से पूर्व क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत मंगरेलगढ़ धाम पहुँचे और पूजा-अर्चना के बाद वहाँ आकार ले रहे हाईटेक नर्सरी का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।यहाँ से महाविद्यालय पहुँचे खाद्यमंत्री अमरजीत भगत का प्राचार्य श्रीमती शशिमा कुजूर एवं जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्रीमती संयुक्ता गुप्ता के नेतृत्व में पुष्पगुच्छ भेंट कर महाविद्यालय परिवार एवं काँग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया।


खाद्यमंत्री ने किया पढ़ना-लिखना अभियान का शुभारंभ:-पढ़ना-लिखना अभियान के तहत शिक्षा विभाग द्वारा 15 वर्ष से ऊपर के निरक्षर को साक्षर करने हेतु चलाये जा रहे विकास खँड स्तरीय मोहल्ला क्लास एवं साक्षरता केंद्र का खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने शुभारंभ किया।इस अवसर पर उन्होंने शिक्षार्थियों को अंसर कॉपी,स्लेट,पेंसिल प्रदान कर साक्षर बनने हेतु प्रोत्साहित किया।पढ़ना-लिखना अभियान के तहत नगर पंचायत क्षेत्र के पांच वार्ड एवं विकास खँड के 10 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है जहाँ 1295 निरक्षरों को 130 स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा साक्षर किया जा रहा है।


हरे-भरे पेड़ पौधे होते है प्रकृति के श्रृंगार:-शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने अपने समर्थकों संग महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि हर भरे पेड़ पौधे प्रकृति के श्रृंगार होते है इसलिए हम सभी को बिना किसी अवसर के जब भी मौका मिले वृक्षारोपण करना चाहिए।

इससे पर्यावरण भी संतुलित रहेगा और मानव जीवन भी सुरक्षित रहेगा।

इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी, संदीप गुप्ता, बदरुद्दीन इराकी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर, उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता, सुरेंद्र गर्ग, अशोक अग्रवाल, मनीष गुप्ता, अंकुर दास, मतलूब आलम, भानु गुप्ता, राजू पणिकर, धरमपाल अग्रवाल, अरुण गुप्ता, बिगन राम, संजय गुप्ता, शोहराब फिरदौसी, नरेश गुप्ता, फौजी मंटू गुप्ता, अमित गुप्ता, अर्णव गुप्ता, लवी, मनोज अग्रवाल, एसडीएम दीपिका नेताम, तहसीलदार शशिकांत दुबे, सीएमओ एस के तिवारी, सीईओ सूरज गुप्ता, एसडीओ सतीश एक्का, रेंजर विजय तिवारी, बीइओ मिथिलेश सिंह सेंगर, एबीईओ महेश सोनी, बीपीओ प्रेम गुप्ता, उपअभियंता प्रदीप साहू, सतीश तिवारी, उमेश मिश्रा, प्रो आर के बरगाह, प्रो बी आर चौहान, प्रो यू के कुजूर, प्रो स्नेहलता खलखो, प्रो सी टोप्पो सहित काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं काँग्रेसी उपस्थित थे।