मौसम की ऐसी मार की खेत मे खड़ी फसल हुई तबाह..किसानों के बीच पहुँचे धीरज..कलेक्टर ने दिए आंकलन के निर्देश..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..मौसम में आये बदलाव के बाद से जिले में ओलावृष्टि कहर देखने को मिला है..अकेले बलरामपुर ब्लाक के लगभग दर्जन भर गांव ऐसे है..जहाँ ओलावृष्टि के चलते सरसो,आलू,टमाटर,गोभी के फसल को नुकसान पहुँचा है..वही राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के प्रतिनिधि धीरज सिंहदेव ने ओलावृष्टी प्रभावित गांवों का दौरा कर..कृषकों से मुलाकात की है..सांसद प्रतिनिधि सिंहदेव ने ओलावृष्टी से प्रभावित किसानों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है..इसके अलावा कलेक्टर कुंदन कुमार ने जिले में ओलावृष्टि से हुए क्षति का आंकलन करने के निर्देश पटवारियों को दे दिए है..

दरअसल मौसम में आये बदलाव ने क्षेत्र के किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है..किसानो की फसलें ओलावृष्टी से प्रभावित है..और फसल के एवज मे किसानो को मिलने वाला मुनाफा किसानों को नही मिल पायेगा..ऐसे में किसानों का एकमात्र सहारा अब सरकारी मदद पर ही टिका हुआ है..ऐसे में लगभग दर्जन भर किसानों के बीच उनकी समस्याएं जानने राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि धीरज सिंहदेव पहुँचे थे..और किसानों को आश्वस्त किया है..ओलावृष्टी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए वे हर सम्भव मदद करने को तैयार है!..

बता दे कि बलरामपुर ब्लाक के ग्राम चितविश्रामपुर,बरदर, कृष्णनगर,ओबरी,बनौर,सागरपुर,भेदमी,पुटसुरा,भैंसामुंडा ये वे गांव है..जहाँ ओलावृष्टी से किसानों का फसल चौपट हो गया..वही कलेक्टर ने ओलावृष्टी से हुये क्षति आंकलन करने के निर्देश पटवारियों को दिए है..ताकि किसानों को हुए नुकसान की भरपाई मुआवजे से की जा सकेगी!..

बहरहाल मौसम की मार से प्रभावित किसानो के चेहरों पर एक बार फिर संकट की लकीर दिखाई दे रही..और किसानों को आश्वासन तो तमाम तरह के मिल रहे है..लेकिन किसानों को अब बेसब्री से इंतजार है..तो मुआवजे के तौर मिलने वाली राहत राशि का!..