जीवनदीप कर्मचारियो की हडताल : बदहाल हो सकती है व्यवस्थाएं

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर के जिला चिकित्साल में कार्यरत जीवनदीप के कर्मचारियो नें आज अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हडताल पर चले गए है .. और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ इन कर्मचारियो नें आज धरना प्रदर्शन भी शुरु कर दिया है … जिससे हडताल के पहले दिन ही जिला अस्पताल के सफाई व्यवस्था से लेकर मरीजो तक को आज काफी असिविधा का सामना करना पडा…

जीवन दीप समिति के ज्यादातर कर्मचारी पिछले 15 वर्षो से स्वास्थ विभाग को अपनी सेवाए दे रहे है… जानकारी के मुताबिक ये कर्मचारी नियमित कर्मचारियो के साथ पूरा समय देकर स्वास्थ व्यवस्थाओ को सुचारु रुप से चलाने में मदद करते है. लेकिन इनके कागजो में इनका काम हाफ डे का दिखाकर इन्हे महज 3000 रुपए प्रतिमाह दिया जा रहा है… लिहाजा लंबे अर्से से से नियमितिकरण किए जाने,,, वेतन बढाने और विभाग मे होने वाली भर्तियो में प्राथमिकता दिए जाने की मांग को लेकर जीवनदीप समिति के कर्मचारी आज से अनिश्चित कालीन हडताल पर बैठ गए है।jevandeep smaiti ambikapur 2

हडताली कर्मचारियो की मांग है कि जब तक उनको नियमित नही किया जाता है तबतक उनको कलेक्ट्रेर दर पर वेतन दिया जाए ,,, इधर हडताल पर बैठे जीवनदीप के कर्मचारियो की वजह से जिला अस्पताल में सफाई और स्वास्थ गतिविधियो के जुडी वे सभी सेवाए बाधित हो गई है.. जिनकी बेहतरी के लिए जीवनदीप कर्मचारियो अपना योगदान देते थे।

अम्बिकापुर जिला अस्पताल में कार्यरत जीवनदीप समिति के कर्मचारियो की अनिश्तिकालीन हडताल अगर लगातार जारी रही तो…. फिर ये समझ में आ ही जाएगा कि ये कर्मचारी वास्तव में हाफ टाईम करते थे… या इनके फुलटाईम से ही अस्पताल की ज्यादातर मूलभूत गतिविधियां संचालित होती थी।