लॉकडाउन के आखरी पड़ाव में जिला प्रशासन ने दी छूट.. ठेले/गुमटी खोलने के संबंध में जारी हुए निर्देश..

रायपुर. लॉकडाउन 4.0 के आखरी पड़ाव में जिला प्रशासन द्वारा छूट दी जा रही है. रायपुर जिला प्रशासन द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसमें. जिला प्रशासन ने ठेला-गुमटियों को खोलने के आदेश दिए हैं.

ठेला गुमटियों को खोलने के लिए समय निर्धारित किया गया है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का समय निश्चित किया गया है. सप्ताह के 6 दिन अब ठेला गुमटी खोले जा सकेंगे. सोमवार से शनिवार तक ठेले गुमटियों को खोलने की इजाजत मिली है.

साथी शहर में घूम कर आवश्यक सामग्री वाले ठेले सप्ताह में 7 दिन खोले जा सकेंगे यदि किसी बाजार या सड़क में स्थान कम हो और ठेले अधिक हो तो वहां जॉन कमिश्नर तथा टीआई सामंजस्य से ऑड इवेन या अन्य किसी आवश्यक व्यवस्था से 20 फीट की दूरी का पालन करवाएंगे. साथ ही कुछ अन्य शर्तें भी बताई गई है जिसमें क्रेता और विक्रेता दोनों को मास्क लगाना आवश्यक होगा. साबुन सेनेटाइजर रखना अनिवार्य होगा. ठेले के पास गोल मार्किंग की जाएगी डायरी बना कर खड़ा होना होगा. निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी.

img 20200531 wa00261845282873607369566