धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी रेंज अंतर्गत कोरगांव बी में रविवार सुबह कुएं में अचानक तेंदुआ गिर गया, जिसे वन विभाग के कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इस घटना से यह स्पष्ट हो गया कि अब उस क्षेत्र में भी तेंदुआ मौजूद है।
रविवार ग्राम कोड़ेगांव ‘बी’ कक्ष क्रमांक 220 से लगे हुए कुएं में वन्यप्राणी तेंदुआ अचानक गिर गया था, जिसे रेस्क्यू कर सीढ़ी के माध्यम से बाहर निकाला गया। कुएं से निकलते ही तेंदुआ जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ।
रेंजर महादेव कन्नौजे ने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे सूचना मिली कि कुएं में तेंदुआ गिर गया है। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंचकर सीढ़ी के माध्यम से उसे निकाला गया। लगभग डेढ़ वर्ष का वह तेंदुआ था।
इस कार्यवाही में प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी महादेव कन्नौजे, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी मोंगरागहन राजेश वर्मा, परिसर रक्षी सटियारा ओमकार नेताम,परिसर रक्षी हरफर हर्ष सिन्हा एवं सुरक्षा श्रमिक मौजूद थे।