Breaking:यात्री ट्रेनों को बंद के विरोध में हुआ प्रदर्शन..तो थाने पहुँचे रेलवे के अधिकारी.. प्रदर्शन स्थगित!..

कोरबा..प्रदेश की औद्योगिक नगरी कोरबा में आज रेल संघर्ष समिति के बैनर तले लोगो ने प्रदर्शन किया.और रेल मंत्री का पुतला दहन कर यात्री ट्रेनों का परिचालन बन्द करने पर विरोध प्रदर्शन किया..वही मौके पर पहुँची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लोगो व रेलवे के अधिकारियों के बीच चर्चा हुई..इस दौरान रेलवे प्रशासन प्रदर्शनकारियों की मांगों को मानने पर तैयार हो गया है..और रेलवे के अधिकारियों के लिखित आस्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया है..

दरअसल आज रेलवे संघर्ष समिति के बैनर तले कोतवाली थाना क्षेत्र के पवन टाकीज के समीप स्थित ओव्हर ब्रिज के पास लोगो ने हसदेव एक्सप्रेस को नियमित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया..यही नही रेल मंत्री का पुतला भी दहन किया गया..जिसके बाद पुलिस की पहल पर रेलवे अधिकारियों व प्रदर्शनकारियों के बीच कोतवाली थाने में चर्चा हुई..और रेलवे के अधिकारियों ने एक माह के भीतर हसदेव एक्सप्रेस को नियमित करने का लिखित आस्वासन प्रदर्शनकारियों को दिया..जिसके बाद विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है..