रेल्वे में घाटे की वजह अपंग व अंधे को बताना निंदनीय…

[highlight color=”green”]निरूशक्त जन सेवा संगठन ने लिखा रेल मंत्रालय को पत्र [/highlight]

 

 

[highlight color=”black”]अम्बिकापुर[/highlight] [highlight color=”red”]देश दीपक सचिन [/highlight]

 

दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर डिवीजन में आयोजित कार्यक्रम दो साल बेमिसाल में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दिया गया व्यक्तव्य विवादों के घेरे में आ गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया निरूशक्त जन सेवा संगठन की अध्यक्ष दिव्यांग रीता अग्रवाल ने इसकी घोर निंदा करते हुये, दिव्यांगों को अपमान जनक शब्दों से सम्बोधित करने वाले रेल्वे के उक्त अधिकारी को निंलबित करने व उसके पद से पृथक करने की मांग करते हुये, रेल मंत्रालय को पत्र प्रेषित किया है।

निरूशक्त जन सेवा संगठन की अध्यक्ष रीता अग्रवाल ने बताया कि रेलवे के दो साल बेमिसाल कार्यक्रम में उन्हे भी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में बिलासपुर डिविजन के सहायक वाणिज्य प्रबंधक के सी स्वाईग द्वारा दिव्यांगों को लेकर अपमान जनक शब्दों जैसे अंपग, अपाहिज का प्रयोग कई बार किया गया। संगठन की ओर से कड़े शब्दों में निंदा करते हुये रीता अग्रवाल ने यह बताया है कि उक्त अधिकारी द्वारा इस प्रकार के गैर जिम्मेदार व्यवहार विकलांग अधिनियम 1995 का उलंघन है। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के दौरान उक्त अधिकारी द्वारा जहां अपनी उपलब्धी का बखान किया गया, वहीं रेलवे में घाटे की वजह अपंग एवं अंधे लोगों की रिर्जवेशन में छूट में बताया गया। एक दिव्यांग के सामने उक्त अधिकारी के इस प्रकार के व्यक्तव्य से दिव्यांगों के आत्मसम्मान को ठेस लगी है। संगठन ने कलेक्टर सरगुजा के माध्यम से रेल मंत्रालय सहित निरूशक्त जन आयोग, समाज कल्याण विभाग को पत्र जारी कर उक्त अधिकारी के निलबंन की मांग की है।

 

[highlight color=”red”]पढिए … भारत के स्टेशन को चमकाएगें… चीन जर्मनी, फ्रांस [/highlight]

https://fatafatnews.com/railway-stations-in-china-germany-and-france-will-cooperate/