Breaking : छत्तीसगढ़ में 154 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पुष्टि… रायपुर से सर्वाधिक 77 मरीज़, सरगुजा से 10 … अब प्रदेश में 1212 एक्टिव केस.. जानिए जिलेवार दिनभर का Update….

रायपुर। विश्व में अब तक कुल 12964809 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 570288 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 936181 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 24309 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 222113 (RTPCR -206734 + TrueNat – 13681 + Rapid Antigen Kit – 1698) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 4556 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 3324 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 1212 मरीज सक्रिय हैं।

आज कुल नए 154 कोरोना पॉजीटीव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 77, नारायणपुर से 19, बिलासपुर से 11, सरगुजा से 10, जांजगीर – चांपा, कोण्डागांव व दन्तेवाड़ा से 06-06, दुर्ग व कांकेर से 03-03, राजनांदगांव, बेमेतरा धमतरी व गरियाबंद से 02-02, बालोद, बलौदाबाजार, कोरबा, कोरिया व सुकमा से 01-01 आज पाए गए पॉजीटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

विगत रात्रि कुल नए 09 (राजनांदगांव व धमतरी से 04-04, महासमुंद से 01) कोरोना से पीड़ित पॉजीटीव मरीजों की पहचान की गई थी।

पूर्व में 14 कोरोना से पीड़ित पॉजीटीव मरीजों की जानकारी ट्रु-नॉट लैब, जिला दुर्ग से अप्राप्त थी, जिनकी रिपोर्ट आज प्राप्त होने पर दुर्ग के धनात्मक प्रकरणों में जोड़ी गई है। उल्लेखनीय है कि समस्त धनात्मक प्रकरणों पर कोरोना नियंत्रण एवं उपचार की संबंधी गतिविधियां स्वास्थ्य विभाग दुर्ग द्वारा पूर्व से ही आरंभ की जा चुकी है।

IMG 20200715 WA0040
IMG 20200715 WA0039