अम्बिकापुर। प्रदेश में कोरोना की वजह से लंबे समय से बंद स्कूल-कॉलेजों को खोंलने का आदेश जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार ने पहले चरण में 9वीं से 11वीं तक के कक्षाओं के संचालन की अनुमति दी है। लेकिन स्कूल खुलने के साथ ही सरगुज़ा संभाग के सूरजपुर, जशपुर, सरगुज़ा ज़िले के स्कूलों में कुछ बच्चों और शिक्षकों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये है। पड़ोसी जिलों के स्कूल में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर सरगुज़ा कलेक्टर ने राज्य सरकार द्वारा कोरोना को लेकर स्कूल-कॉलेजों के लिए जारी एसओपी का पालन करने का शख्त निर्देश दिया गया है।
सरगुजा कलेक्टर संजीव झा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन में शिक्षा विभाग के द्वारा बहुत ही विस्तृत एसओपी जारी हुआ है। स्कूलों में पहले 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं की कक्षाएं खुली है.. और उनमें सोशल डिस्टेंस का पालन, मास्क अनिवार्य और थर्मल स्कैनिग के साथ.. जिसे सर्दी, खांसी, बुखार हो वह बच्चे स्कूल नहीं आएंगे.. इसका सभी हेड मास्टर प्रिंसिपल को निर्देश दिया गया है। सभी स्कूलों में इसका पालन कराया जा रहा है।