वीडियो : कलेक्टर धावड़े ने गौठान पूजा में लगा दिया चार चांद… छत्तीसगढ़ी गाने के साथ शुरू हुई गौठान की पूजा.. फिर सुनाई दी तालियों की गड़गड़ाहट!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..प्रदेश में आज पारम्परिक पर्व हरेली धूमधाम से मनाई गई..और इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर..प्रदेश की समस्त गौठानो में गौठान पूजा का आयोजन किया गया था..

वही बलरामपुर जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम राजपुर विकासखण्ड के ग्राम गोपालपुर और रामचंद्रपुर विकासखण्ड के चिनिया में आयोजित की गई थी..जहाँ सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों ने शिरकत की..इस दौरान जिले का समूचा प्रशासनिक महकमा गौठान में सक्रिय दिखा..

गोपालपुर में गौठान पूजा के दौरान कलेक्टर श्याम धावड़े ने राजकीय भाषा मे छत्तीसगढ़ी साहित्य के गीतकार स्वर्गीय लक्ष्मण मस्तुरिया के एक गाने की पैरोडी गई..इसमें दिलचस्प तो यह था..की कलेक्टर ने धावड़े ने अपनी गीत में राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा,गरवा, घुरुआ,बाड़ी छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी को अपने शब्दों में पिरोया..

कलेक्टर श्याम धावड़े 2008 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है..और वे मूलतः छत्तीसगढ़ के ही निवासी है..कलेक्टर धावड़े बलरामपुर -रामानुजगंज जिले के 6 वे कलेक्टर है..इससे पहले वे गरियाबंद में बतौर कलेक्टर पदस्थ रहे है..

देखिए वीडियो-

https://youtu.be/XPkJGOwBF4w