अम्बिकापुर। 37 साल से वेतन विसंगति की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ सरगुज़ा ने आज प्रदेश निकाय के आह्वान पर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के नाम सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही बताया कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो 17 फरवरी को महानदी भवन मंत्रालय का घेराव किया जाएगा।
लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ सरगुज़ा के जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी ने बताया की 17 फरवरी 2019 को बिलासपुर में आयोजित लिपिक अधिवेशन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा किया था कि आगामी वित्तीय वर्ष में आपकी मांग पूरी कर देंगे। जिसका अब दो वर्ष बीते गए। लेकिन मांग पूरी नहीं हुई है।
लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने इसे सही समय बताकर अपनी मांगों को पूरा करने की मुख्यमंत्री से मांग की है। साथ इस दौरान मांग पूरी नहीं होने पर 17 फरवरी को राजधानी में मंत्रालय का घेराव करने की चेतावनी दी है।