व्यवहार से दिल जीता जाता हैं खेल से आज भी दुनिया जीती जाती हैं- खाद्यमंत्री


सीतापुर/अनिल उपाध्याय…विकासखंड मैनपाट के तराई गांव भेलतराई चिड़ापारा में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुँचे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि, व्यवहार से लोगो का दिल जीता जाता हैं पर खेल से आज भी दुनिया जीती जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि, कई ऐसे खेल हैं जिसमें खिलाड़ी टीम भावना के साथ खेलते हुए दुनिया के दिग्गज टीमों को हराकर विश्व विजेता बनते हैं। हमारा देश भी शतरंज क्रिकेट हॉकी निशानेबाजी भालाफेंक आदि खेलो में विश्व विजेता बनकर पूरी दुनिया मे अपनी जीत का परचम लहरा चुका हैं। खाद्यमंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि, खेल में हार जीत लगी रहती हैं। खेल में हारने वाले खिलाड़ियों को कभी निराश नही होना चाहिए। क्योंकि, हार वो सबक हैं, जो आपको बेहतर होने का मौका देगी। आप हारे या जीते ये ज्यादा मायने नहीं रखता हैं। उससे ज्यादा मायने रखता हैं कि, आपने खेल कैसा खेला, आपने कोशिश कितनी की।

इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे खाद्यमंत्री अमरजीत भगत का बाइक रैली निकाल युवाओ ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर खाद्यमंत्री ने ग्राम पंचायत कोटछाल में कपिल घर से बिलाईढोढ़ी तक बनने वाले गौरवपथ का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर खाद्यमंत्री ने कहा कि सड़के विकास की घोत्तक होती हैं। मैंने अपने कार्यकाल में पूरे विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया हैं। आज गाँव के अंतिम छोर में बसा व्यक्ति भी विकास के पथ पर चल पड़ा हैं।इसके अलावा शासन के अन्य सभी योजनाओं का लाभ भी मैंने अपने क्षेत्र के लोगो को दिलाया हैं।आगे भी मेरा प्रयास रहेगा कि मैं अपने क्षेत्र के लोगो को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराता रहूँ।

कार्यक्रम को सदस्य उर्दू एकेडमिक बोर्ड बदरुद्दीन इराकी संयुक्त महासचिव प्रदेश कांग्रेस डॉ लालचंद यादव समेत अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। अंत मे बिना हार जीत के संपन्न हुए फुटबॉल प्रतियोगिता में राजापुर एवं भेलतराई की टीम को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। जिन्हें मुख्य अतिथि खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने अपनी ओर से साढ़े बाइस-साढ़े बाइस हजार रुपये बतौर इनाम नगद प्रदान किया।

इस अवसर पर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा मंत्री प्रतिनिधि संदीप गुप्ता नपं अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर धरमपाल अग्रवाल बिगन राम अशोक अग्रवाल युंका अध्यक्ष मंटू गुप्ता मनीष गुप्ता राजू पणिकर पार्षद मनीषा पणिकर बॉबी बाधवा सुखदेव भगत नागेश्वर राम जयप्रकाश गुप्ता गांव के सरपंच पंच एवं काफी संख्या में खेलप्रेमी दर्शक उपस्थित थे।

img 20230924 wa00005792373321128338079