Chhattisgarh Weather Alerts : अगले 48 घंटे में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना.. रेड अलर्ट पर ये ज़िले

रायपुर। एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर तटीय उड़ीसा उससे लगा हुआ उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तथा गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का  चक्रीय चक्रावाती घेरा 9.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। मानसून द्रोणिका बीकानेर, अजमेर, शिवपुरी, नौगांव, रीवा, डाल्टनगंज, पुरुलिया और उसके बाद निम्न दाब के क्षेत्र तक स्थित है।

पूरब पश्चिम शियर जोन 19 डिग्री उत्तर में 5.8 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। कल दिनांक 16 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा भी होने की संभावना है। अधिकतम तापमान में प्रदेश में मामूली गिरावट संभावित है।

Screenshot 2020 08 15 14 10 13 17