रायपुर. Chhattisgarh Police Transfer: प्रदेश के अलग-अलग जिले में पदस्थ पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ हैं। इस बाबत पुलिस मुख्यालय से पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक जुनेजा ने आदेश जारी किया हैं। जिसके मुताबिक़, 4 इंस्पेक्टर, 44 सब इंस्पेक्टर, 2 रक्षित इंस्पेक्टर और 1 सूबेदार शामिल हैं।
सूची में इन पुलिस अधिकारियों का नाम हैं- निरीक्षक मीणा महिलकर, शिवप्रसाद चंद्रा, सरोज टोप्पो, विपिन कुमार लकड़ा।
वहीं, उप निरीक्षक राजेश कुमार साहू, गोविंद राम राजपूत, ओम सिंह साहू, अनवर अली, राकेश कुमार सिंह, राजाराम रतिया, टिकेश्वर राम यादव, संतोष सिंह, बालेश्वर महानंदी, बृजेश कुमार यादव, प्रमोद कुमार पांडे, खेमराज ठाकुर, पियूष बघेल, गुनेश्वरी नरेटी, अमित कुमार सिदार, बुधराम कोमरे, पद्मिनी ठाकुर, असीम कीर्तनिया, मोहन नायडू, बलवीर सिंह, दिलीप कुमार ठाकुर, नमिता टेकाम, दशरथ नेताम, रामचंद्र साव, गोंडसाय नाग, आनंद सोनी, अनंत पांडे, दीनूराम सेठिया, हेमराज पटेल, महेंद्र पोटाई, सुक्कूराम नाग, महादेव सलाम, ज्योत्सना प्रेम, रेवा राम साहू, कैलाश कुमार साहू, शंभुराम सिंह, रामेश्वर चतुर्वेदी, प्रमोद कुमार चंद्राकर, विनय निराला, शंकर कुमार पाल, रामकुमार जैन, फागू राम लहरे, ओमप्रकाश पटेल।
इसके अतिरिक्त रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर, प्रवीण खलखो और सूबेदार विकास कुमार नारंग हैं।
देखिए लिस्ट –
इन्हें भी पढ़िए – DA Hike Letest Update: होली त्यौहार से पहले करोड़ों कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा! महंगाई भत्ते में होगा बढ़ोतरी, सैलरी में होगा भारी इजाफा…
New Ration Card: छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड का नया लुक, इस तरह होगा आपका नया कार्ड