Chhattisgarh News: स्कूल जा रही छात्रा को बस ने मारी टक्कर, हालत गंभीर… गुस्साई भीड़ ने दो बसों में की तोड़फोड़

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में आज सुबह सड़क हादसा हो गया। 17 साल की डॉली दास अपनी साइकिल में लिमतरा से संबलपुर स्कूल आ रही थी। तभी पेट्रोल पंप के पास एक निजी ट्रैवल्स की बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। कुछ दूरी तक छात्रा को घसीटते हुए ले गया। सूचना मिलते ही ग्रामीण जुटे और चक्काजाम कर दिया। इधर छात्रा को तुरंत 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल ले जाया गया। छात्रा की हालत गंभीर होने पर उसे तुरंत रायपुर रेफर किया गया है।

img 20220207 wa00163408804706920667843

धमतरी में चक्काजाम की सूचना मिलते ही एसडीएम विभोर अग्रवाल, तहसीलदार, डीएसपी अर्जुनी, कोतवाली के स्टॉफ मौके पर पहुंच गए। चक्काजाम की वजह से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। धमतरी की ओर से आ रहे वाहनों को अर्जुनी मोड़ से डायवर्ट किया गया। इसके बाद अधिकारियों की पहल पर चक्काजाम हटाया गया।

img 20220207 wa00172124857801747896411

इधर गुस्साए ग्रामीणों ने बस का कांच तोड़ दिया। तत्काल बस को वहां से हटाकर पेट्रोल पंप के पास ले जाया गया। एक अन्य बस को रोककर भी कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की। एसडीएम डॉ. विभोर अग्रवाल ने बताया कि सड़क हादसे के बाद चक्काजाम की स्थिति बन गई थी। बच्ची के बेहतर इलाज और हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है। रोड क्लियर हो चुका है। बच्ची को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। कलेक्टर के दिशा-निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

img 20220207 wa00183641140975190156397