Chhattisgarh News: किसानों को धान की बोनस राशि का भुगतान जल्द होगा, Paddy Bonus Amount 2024

रायपुर. Paddy Bonus Amount 2024: प्रदेश के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य में इस वर्ष धान की रिकॉर्ड खरीदी की गई हैं। सीएम विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में 145 लाख टन धान की खरीदी की गई हैं। उन्होंने कहा कि, समर्थन मूल्य और राज्य सरकार के उपार्जन मूल्य में अंतर की राशि का भुगतान किसानों को शीघ्र करने के लिए कृषक उन्नति योजना के तहत 12 हजार करोड़ की राशि का प्रावधान अनुपूरक बजट में किया गया हैं। यह राशि जल्द ही किसानों को दी जाएगी। (Paddy Bonus Amount 2024)

खाद्य मंत्री बघेल ने कहा कि, किसानों के हित में मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा संवेदनशील पहल करते हुए धान खरीदी की तिथि 31 जनवरी को बढ़ाकर 04 फरवरी की गई, जिसके कारण छत्तीसगढ़ के रिकार्ड संख्या में अधिकाधिक किसान अपना धान बेच पाए हैं। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी की और किसानों के लिए धान का उपार्जन मूल्य 3100 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया हैं। (Paddy Bonus Amount 2024)