छत्तीसगढ़ : गार्डन में घुमता दिखा भालू… इलाक़े में दहशत.. शाम 6 से सुबह 6 तक आमजनों के प्रवेश पर रोक

जीपीएम। पेंड्रा के इंदिरा गार्डन पार्क में एक भालू को खुले में घुमता देखे जाने से दहशत का माहौल बना हुआ है। इसे देखते हुए वन विभाग ने शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक गार्डन के अंदर आमजनो के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

पिछले दो दिनों से एक भालू को लोगो ने घूमते देखा। भालू को घूमता देख लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में उसे कैद भी कर लिया। भालू को इस तरह खुले में घूमता देख वहां पर घूमने गए लोगों के हाथ पैर कांप गए। भालू के घूमने की खबर से इलाके में दहशत का माहौल है। वन विभाग कर्मचारियों को जैसे ही गार्डन में भालू के मौजूदगी की खबर लगी, तो मौके पर पहुंचकर वनकर्मियों ने भालू को वहां से जंगल की तरफ खदेड़ दिया।

हालांकि भालू की मौजूदगी से गार्डन में आने जाने वालो के साथ सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों मे भी डर बना हुआ है। इस तरह से खुले में भालू के विचरण करने से यहां घूमने आने वालों में भय का माहौल है। वहीं मामले की सूचना के बाद वन अधिकारियों ने तत्काल गार्डन में नोटिस के जरिये सूचना लगा दी है। जिसमे कहा गया है कि शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक आमजनों का गार्डन में प्रवेश वर्जित है।