CG CORONA: पीछले 12 घंटे में प्रदेश के इन जिलों से मिले 59 नए मरीज़, सबसे ज्यादा राजधानी से, जानिए जिलेवार आंकड़ा

CG CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना से डराने वाली ख़बर हैं। प्रदेश में कोरोना का नए संक्रमित मामला लगातार बढ़ रहे हैं। जो छत्तीसगढ़ वासियों के लिए चिंता का सबक हैं। बुधवार को प्रदेश में 59 नए मरीज मिले हैं। इनमें रायपुर जिले से 16, दुर्ग 03, कांकेर 06, जांजगीर-चांपा 04, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा और बेमेतरा से 1-1, इसके अलावा धमतरी 05, कोंडागांव 07, राजनांदगांव और बिलासपुर से 10-10 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं। इसको लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में हुए कोरोना विस्फोट के बाद पॉजेटिविटी रेट बढ़कर 3.45 हो गयी हैं। बुधवार को प्रदेश भर में 1710 सैंपलों की जांच की गयी। जिसमें से 59 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इस तरह प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 238 हो गयी हैं।

देखिए आंकड़ा जिलेवार –

Screenshot 20230406 085310 Samsung Notes