CEO ने मिट्टी के दिए बाँट कर दी दूसरो को प्रेरित करने की सालाह…

अम्बिकापुर जिला पंचायत सीईओ अनुराग पाण्डेय द्वारा 600 पंचायत पदाधिकारी, 1400,पंचायत विभाग के अधिकारियों एवम कर्मचारियों, तथा 6000 पंचायत शिक्षा कर्मियों को पत्र प्रेषित किया गया है। इस पत्र के माध्यम से प्रधान मंत्री और मुख्य मंत्री की मंशानुरूप इस दीवाली में मिट्टी के दीयों का उपयोग करने की सलाह दी गई है.. साथ ही चीनी पटाखे और लाईट का उपयोग ना करने की आपील की गई है..

इसके साथ ही जिला पंचायत में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियों को मिट्टी के दिए वितरित किये गए और दूसरो को भी प्रेरित करने का आग्रह किया गया.. निश्चित ही जिले में की गई इस कवायद से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब तपके के लोगो की दीपावली भी बेहतर मन सकेगी…
गौरतलब है की दीपावली के त्यौहार के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ करने हेतु मिट्टी के दिये का उपयोग और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा चीनी फटाके एवम लाइट्स का उपयोग नही किये जाने के आव्हान का भी ध्यान रखने की सलाह दी है।
सीईओ ने अपने पत्र में सभी पंचायत शिक्षको के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सपरिवार दीपावली की बधाई दी है..