Breaking: बलरामपुर: मोबाइल फोन का उपयोग ग्रामीणों को पड़ा महंगा… आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 ग्रामीण घायल.. ईलाज जारी!..



बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..अब से कुछ देर पहले हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 ग्रामीण घायल हो गए..जिन्हें उपचार के लिए संजीवनी 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया..जहाँ सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है..घायलों में 1 बच्चा व 1 महिला भी शामिल है!..वही इस घटना की सूचना मिलते ही खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एच. एस. मिश्रा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि धीरज सिंहदेव भी अस्पताल पहुँचे थे..

जानकारी के मुताबिक ये सभी ग्रामीण ग्राम पंचायत जाबर के मगरहारा के निवासी है..जो खेत मे काम कर रहे थे..इसी दौरान गरज -चमक के साथ हुई वर्षा से बचने के लिए खेत के पास ही निर्मित घर मे शरण लेने पहुँचे थे..और इस दौरान मोबाइल फोन का उपयोग इन ग्रामीणों को महंगा पड़ गया..और सभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए..बहरहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे है!..