Breaking.. सुरक्षा के लिहाज से शिफ्ट किये गए मतदान केंद्र के रास्ते मे हुआ IED ब्लास्ट..चुनचुना और पीपरढाबा के बीच हुआ ब्लास्ट!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार) जिले के नक्सल प्रभावित सामरी थाना क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट होने की खबरे मिल रही है.. वही आईईडी ब्लास्ट होने की सूचना के बाद मौके पर सर्चिंग गश्त बढ़ा दी गई है..और कुसमी एसडीओपी मनोज तिर्की ,सामरी थाना प्रभारी राजेश खलको समेत सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर रवाना हो गए है..हालांकि इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नही हुई है..

IMG 20190423 131043

दरअसल आज सरगुजा संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान जारी है..और सामरी विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र क्रमांक 124 चुनचुना, व मतदान केंद्र क्रमांक 125 पुनदाग को सुरक्षा के लिहाज से ग्राम बन्दरचुवा में शिफ्ट किया गया था..और सुबह से इस बन्दरचुवा मे मतदाता मतदान करने पहुंच रहे थे.. इसी बीच ग्राम चुनचुना और पीपरढाबा के बीच पचपेढी नाला के पास आईईडी ब्लास्ट की खबरें मिल रही है..हालांकि इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान होने की जानकारी इन पंक्तियों के लिखे जाने तक अधिक जानकारी नही मिल पाई है..