बोर्ड की परीक्षा 23 फरवरी से (बलरामपुर )

बोर्ड की परीक्षा 23 फरवरी से
जिले के साढ़े 18 हजार से अधिक परीक्षार्थी होगें शामिल
बलरामपुर 
छत्तीसगढ माध्यमिक षिक्षा मण्डल द्वारा रायपुर द्वारा आयोजित 10वी और 12वी कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा इस महीने की 23 तारीख से प्रारंभ हो रहा है। यह परीक्षा 14 मार्च तक चलेगा। इस परीक्षा में जिले के 18 हजार 525 परीक्षार्थी शामिल होगें। इस परीक्षा के लिए जिले में 48 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है।
जिला षिक्षा अधिकारी श्री एन.कुजूर ने बताया कि छत्तीसगढ माध्यमिक षिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 10वी और 12वी बोर्ड की परीक्षाऐं जिले में 23 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस परीक्षा में जिले के 18 हजार 525 परीक्षार्थी 48 परीक्षा केन्द्रो में परीक्षा देगें। उन्होनें बताया कि कक्षा 12वी की परीक्षा 23 फरवरी को और कक्षा 10 वी की परीक्षा 24 फरवरी को सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी। यह परीक्षा दोपहर 12.15 बजे तक चलेगा। श्री कुजूर ने बताया कि 10वी की बोर्ड परीक्षा में 12 हजार 364 परीक्षार्थी शामिल होगें। इसी तरह कक्षा 12वी की बोर्ड परीक्षा में 6 हजार 161 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया है कि जिले में बोर्ड परीक्षाओं की सुचारू संचालन के लिए उडनदस्ता दलों का गठन कर दिया है। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं सहायक संचालक और कलेक्टर द्वारा एक दल गठित किया गया है। साथ ही सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया है। परीेक्षा के दौरान प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था हेतु निकटतम थाने को निर्देशित किया गया है। परीक्षा केन्द्रोे में परीक्षार्थियों की आकस्मिक स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें तत्काल चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सक भी मौजूद रहेगें। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि कलेक्टर द्वारा 22 फरवरी से 14 मार्च तक जिले में ध्वनि वितरक यंत्रों व जुलूस पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रचार्यों को निर्देशित किया है कि वे अपने केन्द्रों में पेयजल, शौचालय, बिजली एवं फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित करें।