भाजपा के राष्ट्रीय सचिव नें अमवार बांध क्षेत्र का लिया जायजा

रिंग बांध अव्यवहारिक – नेताम

विस्थापितो को त्रिशुली में बसाया जाएगा

बलरामपुर- रामानुजगंज

उत्तरप्रदेश के दुध्दि तहसील के ग्राम अमवार में 2239 .35 करोङ रुपए की लागत से बांध बनाया जाना है। जिसमें  छत्तीसगढ के प्रभावित डूबान क्षेत्र का सर्वेक्षण जल संसाधन विभाग छत्तीसगढ द्वारा पूरा कर लिया गया है। जिसके बाद आज  छत्तीसगढ के प्रभावित क्षेत्रो एवं ग्राम अमवार डेम का भाजपा के राष्ट्रीय सचिव रामविचार नेताम ने जायजा लिया। । इस दौरान उनके साथ हसदेव गंगा कछार के मुख्य अभियंता व छत्तीसगढ जल संसाधन विभाग के कई अधिकारी भी थे ।

दरअसल उत्तरप्रदेश में बनने वाले बांध में छत्तीसगढ के 6 गांव डूबान से आंसिक प्रभावित हो रहे है । जिसकी खबरे पहले भी प्रमुखता से प्रकाशित की जा चुकी है। गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के ग्राम अमवार में 2239.35 करोङ की लागत से 39.90 मिटर ऊंचा एवं 3.24 किमी बांध का निर्माण कनहर निर्माण मंडल पिपरी सोनभद्र उत्तरप्रदेश द्वारा कराया जा रहा है  जो कि छत्तीसगढ के सबसे नजदिकी ग्राम झारा से 7 किमी दूर है बांध को लेकर छत्तीसगढ के सरहदी गांव के लोग दुकान को लेकर आशंकित थे । कनहर अन्तराज्जीय  सिंचाई परियोजना अमवार को लेकर छत्तीसगढ में सर्वआप इंडिया द्वारा 1978 में सर्व किया गया था पर सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा सर्वे काफी पहले किए जाने के कारण पुनः उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ सरकार के मांग पर 28 जनवरी 2015 को 40 लाख रुपए देकर पुनः सर्वे के लिए प्रदान किया । छत्तीसगढ सरकार द्वारा 18 मार्च 2015 को सर्वेक्षण कार्य कराए जाने की अनुमति प्रदान करने के उपरान्त कनहर अन्तराज्यीय परियोना के निर्माण में छत्तीसगढ राज्य की आने वाली भूमी व परी सम्पत्तियों का विस्तृत सर्वेक्षण 1 अपैल से 30 अपैल 2015 के मध्य कराया गया ।

सर्वेक्षण में छत्तीसगढ के छः गांव त्रिशूली , झारा ,कुशफर, सेमरवा, कामेश्वर नगर धौली के 53 कृषको की आंशिक भूमी एवं परी सम्पत्ति प्रभावित होना पाया गया । जिसमें छः गांव के राजस्व भूमी 97.19 हेक्टेयर , निजी भूमी 54 .15 हेक्टेयर, वन भूमी वन भूमी 56 . 295 हेक्टेयर है । वहीं परी सम्पत्तियों में 17 कच्चे मकान 4 पक्के मकान , 15 कच्चा कुआं , 1 पक्का कुआं 237 फलदार वृक्ष ,1377 इमार्ती वृक्ष एवं 1 शासकिय हेंडपम्प प्रभावित हो रहा है। निजी एवं राजस्व भूमी का भुअर्जन प्रकरण कलेक्टर एवं भुअर्जन अधिकारी बलरामपुर – रामानुजगंज द्वारा भुअर्जन की धारा 11 व राजप्रत्र में प्रकाशन हो चुका है । भुअर्जन की धारा 19 की कार्यवाही प्रक्रिया धीन है । भाजपा के राष्ट्रिय सचिव रामविचार नेताम हसदेव गंगाकछार के मुख्य अभियंता एस.के. पाठक जलसंसाधन संभाग कोरिया के कार्यपालन अभियंता यू.एस. राम के साथ डूबान प्रभावित गांव का दौरा कर अमवार डेम पहुंच उत्तरप्रदेश के सिचाई विभाग के अधिकारियों के साथ अमवार रेस्टहाउस में बैठक कर परियोजना की विस्तृत जानकारी ली।

रिंग बांध अव्यवहारिक – नेताम

अमवार जलाशय के एफटीएल 265.552 मिटर एवं एमडब्लूएल 267.920 के मध्य डूबान में आने वाली 41.40 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमी को बचाने हेतु 18.50 किमी रिंग बांध बनाये जाने के लिए छत्तीसगढ शासन द्वारा पत्र लिख सहमति प्रदान की थी भाजपा के राष्ट्रिय सचिव श्री नेताम नें रिंग बांध को अव्यवहारिक बताया है श्री नेताम ने कहा की रिंग बाध की जगह प्रभावित परिवारो को बेहतर पुनर्वास एवं पुर्न स्थापन हेतु उत्तरप्रदेश सरकार काम करे यदि यूपी सरकार यह काम नही करती है तो हम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगें ।

विस्थापितो को त्रिशुली में बसाया जाएगा

डूबान क्षेत्र से प्रभावित 32 परिवारों को ग्राम त्रिशुली के करम नियापारा में पक्के मकान एवं 12 -12 डिसमील जमीन प्रदान किया जाएगा । 32 परिवारो को आदर्श पुनर्वास 2007 के तहत विकास खण्ड रामचंद्रपुर के ग्राम त्रिशुली के 15.00 हेक्टेयर शासकीय भूखंड में पुनर्वास हेतु 1077.85 लाख का तैयार कर प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग रायपुर के द्वारा शासन को पत्र प्रेषित किया गया है।