हाथी से जान बचाने के किया मौत का नाटक

अम्बिकापुर

बतौली क्षेत्र से पैदल लुण्ड्रा क्षेत्र में जा रहे ग्रामीण को रास्ते में एक हाथी ने अपनी चपेट में लेते हुये पटक दिया। हाथी से बचने के लिए ग्रामीण ने मौत का नाटक कर अपनी जान बचाई। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी  के अनुसार बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिलमा शांतिपारा निवासी जगेश्वर सोनवानी पिता केन्दाराम सोनवानी गत 8 जनवरी को किसी काम के सिलसिले में लुण्ड्रा क्षेत्र के ग्राम नवापारा पैदल आ रहा था। जैसे ही नवापारा के पास पहुंचा उसी दौरान तीन हाथियों का दल elephant attackसामने से जाते हुये दिखे। जिसे देख वह खेत के मेढ़ के नीचे छुपते हुये आगे बढने लगा। इसी बीच पीछे से आ रहे एक हाथी ने उसे सूंढ़ में लपेट जमीन पर पटक दिया। हाथी के पटकने पर वह हाथी से बचने के लिए अपनी साल को पूरे शरीर में ढक कर वहीं बैठ गया। इस बीच हमलावर हाथी उसे सूढ़ में पकड़ कुछ दूर तक घसिटते ले गया और उसे मरा समझकर वही छोड़ हाथी सामने जा रहे अपने दल से जा मिला। घटना के बाद घायल जगेश्वर पूरी रात खेत में ही पड़ा रहा। सुबह गांव के दो युवक ने गंभीर हालत में देख उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने घायल को उपचार के लिए लुण्ड्रा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुये जिला चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी, जहां घायल का उपचार जारी व गंभीर हालत बनी हुई। घटना की जानकारी लगने पर वन विभाग के लोगों ने घायल ग्रामीण के परिजनों को सहायता राशि के रूप में उपचार कराने के लिए तीन हजार रूपये दिये है।