Chhattisgarh News: मछली के रुपए नहीं दिए तो महिला के खेत पर कर लिया कब्जा, अब थाने पहुंचा मामला

बिलासपुर. जिले के रतनपुर क्षेत्र में रहने वाली महिला ने 10 साल पहले गांव के व्यक्ति से मछली लिया था. इसके रुपए नहीं दे पाने पर उसने महिला के खेत में कब्जा कर खेती शुरू कर दी. इसके बाद भी वह आए दिन इसी बात का लेकर गाली-गलौज करता था. सोमवार को भी उसने महिला से गाली-गलौज की. पीड़ित ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की है. रतनपुर क्षेत्र के परसदा में रहने वाली महिला रोजी-मजूदरी करती हैं.

उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 10 साल पहले उन्होंने गांव के देवनंदन केंवट से 22 किलो मछली ली थी. इसके रुपये वे नहीं दे पाई। इसके कारण देवनंदन उनके खेत में कब्जा कर खेती करता था. इसके बाद भी वह महिला से आए दिन गाली-गलौज करता था. सोमवार को महिला पौंसरा से अपने गांव लौट रही थीं. गांव के तालाब के पास देवनंदन ने उसे गाली-गलौज की. इसका विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी.

पीड़ित ने इसकी जानकारी डायल 112 में दी. इसके बाद गुरुवार को थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.