छत्तीसगढ़ में BJP नेता की हत्या, नक्सलियों ने किडनैप कर दिया वारदात को अंजाम

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने भाजपा नेता कैलाश नाग की हत्या कर दी। इसके साथ ही आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। कैलाश नाग बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष थे। जिले के कोटमेटा इलाके में इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है।

Random Image

आर अश्विन दुनिया में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी, कोई भी नहीं बना सका ये रिकॉर्ड

माओवादियों ने बुधवार की शाम को बीजापुर के कोटमेटा इलाके से बीजेपी नेता कैलाश नाग का अपहरण कर लिया। उसके बाद गोली मारकर उनकी हत्या की गई है। कोटमेटा में वन विभाग के निर्माण कार्य में भाजपा नेता जुटे हए थे। इस दौरान पहले उनको नक्सलियों ने किडनैप किया। अपहरण के बाद माओवादियों ने बीजेपी नेता से पूछताछ की और फिर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी।

छत्तीसगढ़: श्रम निरीक्षक और श्रम उप निरीक्षक सस्पेंड, जानिए- किस गलती पर मिली ये सजा.!

इससे पहले एक मार्च शुक्रवार की रात नक्सलियों ने बीजेपी नेता तिरुपति कटला की हत्या कर दी थी। इस घटना के पांच दिन बीतने के बाद 6 मार्च को बीजापुर में फिर नक्सलियों ने खूनी खेल खेला और कैलाश नाग की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। बीजेपी नेता तिरुपति कटला की उस वक्त हत्या की गई जब वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। नक्सलियों ने उनके गर्दन और छाती पर जानलेवा हमला किया।

Surguja News: युवक हुआ उठाईगिरी का शिकार, डिक्की में रखा 2 लाख रुपए पार

छत्तीसगढ़: कोयलीबेड़ा नक्सल मुठभेड़ की हाईकोर्ट के जज से न्यायिक जांच की मांग, कांग्रेस नेता राज्यपाल से मिले.!

CG में विष्णुदेव कैबिनेट की बैठक, आपके हित में लिए गए ये 15 अहम फैसले.! पढ़िए एक क्लिक पर…