अम्बिकापुर। चुनाव से पहले नेता जनता के दरवाजे-दरवाजे पहुंचकर वोट मांगते हैं और विकास के बड़े बड़े वादे करते हैं। लेकिन कुछ नेता चुनाव में जनता के दम पर जीत हासिल करने के बाद अपना वादा भूल जाते हैं। ऐसा अक्सर देखने को मिलता है। चुनाव आते-जाते रहते हैं और जनता ठगे जाते हैं। लेकिन जीत के बाद भी कुछ नेता जनता के दिलों पर विश्वास बनाए रखने के लिए वादे करते हैं। ऐसा ही हुआ सरगुज़ा में।
दरअसल सरगुज़ा सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने सरगुजा भाजपा कार्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने 3 वर्षों के अंदर सरगुजा संभाग में रेलवे परियोजना, हवाई सेवा और पर्यटन के क्षेत्र में विकास कराने का वादा किया है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह तीनों काम नहीं करा सकी। तो राजनीति छोड़ दूंगी।
बहरहाल उनके इस बयान से क्षेत्र के लोगों में उनके प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है क्योंकि अब तक जनता ने चुनाव से पहले झूठे वादे ही सुने हैं। उम्मीद है कि नई बात के साथ सरगुज़ा में नए विकास के कार्य किये जायेंगे।