कोरोना प्रबंधन कार्य में लापरवाही के कारण बीईओ को किया गया निलंबित..अधिकार से बाहर जाकर किया पद का दुरुपयोग..

रायपुर. बिना किसी सक्षम प्राधिकारी के अपने पद का दुरूपयोग करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में जारी आदेश-निर्देश का उल्लंघन करने पर एक विकास खंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी का नाम मोहम्मद इकबाल बताया जा रहा है. इकबाल को पद का दुरूपयोग करते हुए लाॅकडाउन से छूट के कोरा फार्म में हस्ताक्षरित कर पद मुद्रा सहित मोबाईल नम्बर दर्ज कर अधिकारिता रहित आदेश जारी करने के कारण कलेक्टर रायपुर के प्रस्ताव पर निलंबित किया गया है.

निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी. इकबाल के निलंबन अवधि में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अभनपुर जिला रायपुर का प्रभार नरेन्द्र वर्मा सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अभनपुर को दिया गया है.