बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..6 फरवरी को जंगल मे होटल व्यवसायी की अधजली लाश मिलने के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली है..पुलिस के गिरफ्त से इस मामले के जुड़े आरोपी बाहर है..जिसके विरोध में बलरामपुर के व्यवसायियों ने आज नगर बंद का ऐलान किया है..और बलरामपुर पूरी तरह से बंद है..बता दे कि मृतक के परिजनों ने कल जिले की प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से मुलाकात की थी..जिसके बाद व्यवसायियों ने नगर बंद का ऐलान कर दिया था..और आज नगर बंद है!..
बलरामपुर के होटल व्यवसायी धर्मेंद्र केशरी 5 फरवरी से लापता थे..और उनकी लाश 6 फरवरी को सेंदुर नदी किनारे सटे सोनहरा के जंगल मे अधजली हालत में मिली थी..और जैसे ही धर्मेंद्र की लाश मिलने की जानकारी नगरवासियों को हुई..आधा नगर मौके पर उमड़ पड़ा था..यही नही एसएसपी डॉ. लाल उमेन्द सिंह ने भी मौके का मुआयना किया था..पुलिस ने इस मामले के पटाक्षेप के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी..लेकिन अफसोस की पुलिस के हाथ अब भी खाली है..जिसके विरोध में आज बलरामपुर नगर बंद है..सूत्रों की माने तो व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से इस सम्बंध में मुलाकात भी कर सकते है..जिसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी!..
आधार कार्ड धारियों के Good News, UIDAI दे रहा शानदार ऑफर फ्री में कर सकेंगे Adhar Update, सिर्फ़ ऑफर इस दिन तक
राज्य सरकार ने किया बड़ी संख्या में DSP, CSP व SDOP का तबादला, PHQ से जारी हुई आदेश
पुलिस अधिकारियों का तबादला, बदले गए 50 थाना प्रभारी, देखिए सूची