EE राम के विरुद्ध कार्यवाही नही होने पर.. होगा आंदोलन.. अल्टीमेटम के साथ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन!..

बलरामपुर.. सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता यूएस राम को हटाने की मांग को लेकर जिले के किसान लामबंद हो चुके है.वही आज सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंहदेव के नेतृत्व में किसान कलेक्टोरेट पहुँचे थे.. और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा..

कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता पर सात दिवस के भीतर कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन करने अल्टीमेटम दिया है..

बता दे कि जिले के सिंचाई विभाग उप संभाग क्रमांक 01 में पदस्थ कार्यपालन अभियंता यूएस राम के विरुद्ध इसी साल शासकीय राशि गबन के मामले में रामानुजगंज थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था..लेकिन विभागीय जांच में दोषी पाए गए कार्यपालन अभियंता यूएस राम के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है.

जानकारी के मुताबिक कार्यपालन अभियंता पर जिले में स्थित जलाशयों के नाम शासकीय राशि के आहरण आरोप लगते रहे है..यही नही कार्यपालन अभियंता यूएस राम के विरुद्ध कुछ वर्ष पूर्व एसीबी में भी मामला दर्ज किया गया था..