बलरामपुर.. जिले में सप्ताह भर में एक और हाथी की मौत हुई है..हाथी के मौत के इस मामले के बाद से हड़कम्प मचा हुआ है..बता दें की 27 अगस्त को एक हाथी शावक की मौत हुई थी..और आज फिर एक हाथी की मौत हुई है..हाथियों के मौतो को लेकर अब सवाल भी उठ खड़े हुए है..
दरअसल, वाड्रफनगर नगर वन परिक्षेत्र के ग्राम कैलाशपुर के जंगलों में एक नर हाथी का शव मिलने से हड़कम्प मच गया है..और हफ्तेभर पहले हाथी शावक की मौत बलरामपुर वनपरिक्षेत्र के मानिकपुर में हुई थी..और मृत हाथी शावक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक वन अमले को मिल नही पाया है..
इसी बीच मक्के के खेत मे एक और हाथी का शव बरामद हुआ है..जानकारी के मुताबिक पिछले 15-20 दिनो तक 12 हाथियों का दल भ्रमण कर रहा था..और वर्तमान समय मे भी हाथियों का दल वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में ही भ्रमण कर रहा है!..
इसे भी पढ़ें-
बलरामपुर : अज्ञात कारणों से हुई हाथी शावक की मौत.. DFO समेत वन अमला पहुँचा मौके पर.. ग्रामीणों को गज दल से दूर रहने की अपील..