सूरजपुर. राष्ट्र निर्माण एवं नीति निर्धारण में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केन्द्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव प्रतियोगिता 2021 का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया जा रहा है.
जिसके अन्तर्गत प्रथम चरण में सूरजपुर जिले से 06 प्रतिभागियों अंजली गुप्ता, विवेक सिंह यादव, अभिनव कुमार कुशवाहा, शतरूपा पटेल, समीक्षा केशरी तथा नीलेश कुमार नाविक का चयन जूरी द्वारा जिला युवा संसद जिला सूरजपुर के लिए किया गया था. वर्चुअल माध्यम से नोडल जिला कोरबा द्वारा 12 जिलों के लिए जोन स्तर पर जिला युवा संसद का आयोजन सम्पन्न हुआ.
5 सदस्यीय जूरी के द्वारा स्पष्ट वक्तव्य, वैचारिक स्पष्टता, विषय का ज्ञान एवं भाव भंगिमा के आधार पर मूल्यांकित किया गया. जिसमें सूरजपुर जिले से कु. अंजली गुप्ता को प्रथम एवं अभिनव कुमार कुशवाहा राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवक शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय,सूरजपुर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. अभिनव कुशवाहा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत की शिक्षा में परिर्वतन लायेगी विषय पर सारगर्भित विचार रख कर जूरी मेम्बर को प्रभावित किया.
दोनो विजेता 05 जनवरी 2021 को आयोजित राज्य युवा संसद के वर्चुअल माध्यम से सूरजपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. दोनो विजेताओं को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए जिला युवा अधिकारी सरगुजा हिमांशु गुप्ता, संगठक रासेयो प्रो. एमसी हिमधर, कार्यक्रम समन्वयक संत गहिरा गुरू विष्वविद्यालय सरगुजा अम्बिकापुर डाॅ. एके सिन्हा, शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ एसएस अग्रवाल, अधिकारी चन्द्रभूषण मिश्र ने बधाई देते हुए राज्य युवा संसद में विजेता बनने की शुभकामनाएं प्रेषित की है.