सरगुज़ा : शातिर गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी के कब्जे से दो किलो गांजा बरामद

अनिल उपाध्याय, सीतापुर। अवैध गाँजा बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे शातिर गाँजा तस्कर को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने दो किलो तीन सौ ग्राम गाँजा जब्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम आरा नावापारा निवासी 25 वर्षीय शातिर गाँजा तस्कर अनिल ठाकुर अवैध गाँजा बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था। मुखबीर के माध्यम से इस बात की जानकारी मिलते थाना प्रभारी रूपेश नारंग दलबल समेत घेराबंदी करते हुये मौके पर जा पहुँचे और युवक को गाँजा समेत धर दबोचा। तलाशी के दौरान पुलिस को युवक के पास से दो किलो तीन सौ ग्राम अवैध गाँजा मिला। जिसका बाजार भाव इक्कीस सौ रुपए बताया जा रहा है। पुलिस ने अवैध गाँजा जब्त करते हुए शातिर गाँजा तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20B के तहत कार्रवाई करते हुये न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रूपेश नारंग समेत एएसआई अलंगो दास, प्र०आ० नंदकुमार प्रजापति, नारायण चौधरी, आ० भगलु पैंकरा, सिकंदर आलम, राजकुमार यादव, लुकन साय, शिवलाल सिंह एवं जोगी बड़ा सक्रिय थे।