सरगुजा: अँगना मा शिक्षा फेस-2 का प्रशिक्षण हुआ संपन्न!

सीतापुर/अनिल उपाध्याय। बीइओ कार्यालय प्राँगण में मौजूद प्राथमिक पाठशाला परिसर में विकासखंड स्तरीय अँगना मा शिक्षा 2.0 मेला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में 30 शिक्षक एवं 20 माताएं उपस्थित थी। इस दौरान बच्चो का दक्षता परीक्षण 9 काउंटर के द्वारा किया गया एवं माताओ को सपोर्ट कार्ड वितरण करते हुए उनका उन्मुखीकरण किया गया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित बीइओ मिथिलेश सिंह सेंगर ने माताओ, बच्चो एवं शिक्षकों से रूबरू होते हुए कहा कि, शिक्षा के क्षेत्र में शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का शत प्रतिशत पालन विद्यालयों में कराते हुए लर्निग लास को पूर्ण करने सतत प्रयास की जरूरत है। अंगना म शिक्षा अब हर बच्चो के अँगना तक पहुँच रहा है। जिसमे माताएं शिक्षिका के रोल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि इस शिक्षा सत्र यानी 15 मई तक सफलता प्राप्त करने हेतु प्रयास बहुत जरूरी है, इसलिए सभी शिक्षिकायें समय समय पर मोनिटरिंग करे ताकि सफलता प्राप्त हो सके।

एबीईओ महेश सोनी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि माँ को आदिकाल से प्रथम गुरु का दर्जा हासिल है। अगर माताएं बच्चो की शिक्षा के प्रति गुरु के रूप में कमान संभाल लिया, तो फिर बच्चो का भविष्य काफी उज्ज्वल होगा। इस प्रशिक्षण अवसर पर जिले से आई डीपीएमयू नीतिमा एलिशा, एसआरजी अनिता तिवारी, डीआरजी करुणा यादव सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं माताएं उपस्थित थी।