Surguja News : आदर्श हार्डवेयर के सहयोग से थाना को मिला दो नग बैरिकेट

अनिल उपाध्याय, सीतापुर। सीतापुर नगर में यातायात के बढ़ते दबाव एवं दुर्घटना पर रोकथाम हेतु वाहनों के रफ्तार पर लगाम लगाने हेतु अपनी सहभागिता निभाते हुए आदर्श हार्डवेयर द्वारा थाना को दो नग बेरिकेट्स प्रदान किये गये।

इस बेरिकेट्स का उपयोग शहर से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे में उन जगहों पर किया जायेगा, जो दुर्घटना के लिहाज से काफी संवेदनशील मानी जाती है। यातायात का भारी दबाव झेल रही सड़क पर बेरिकेट्स लगाये जाने से वाहनों के बेलगाम रफ्तार पर लगाम लगेगा। जिससे सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी।

इस संबंध में थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने सड़क पर होने वाली दुर्घटना पर रोकथाम हेतु जनभागीदारी के तहत नगरवासियों से सहभागिता निभाने की बात कही है। ताकि सड़क हादसों पर रोकथाम लगाते हुए अप्रिय घटना से बचाव हो सके।

इस अवसर पर आदर्श हार्डवेयर के संचालक दीनदयाल अग्रवाल, राहुल अग्रवा, तहसीलदार शशिकांत दुबे, थाना प्रभारी रूपेश नारंग, लेखापाल नप जितेंद्र गुप्ता उपस्थित थे।