Surguja News : तालुक विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में स्कूली छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी

अनिल उपाध्याय, सीतापुर। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तालुक विधिक सेवा समिति द्वारा स्कूली छात्राओं के सहयोग से प्रभात फेरी निकाली गई। शाला प्राँगण से निकली यह रैली नगर भ्रमण के बाद शाला प्राँगण में वापस आकर समाप्त हुई।

विदित हो कि छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव एवं कानूनी सेवा सप्ताह के तहत 2 नवंबर से 14 नवंबर तक अखिल भारतीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान चलाया जा रहा था। इस अभियान के तहत लोगो को कानून के प्रति जागरूक करने क्रमबद्ध रूप से प्रभात फेरी का आयोजन कर लोगो को कानून के प्रति जागरूक किया गया।

इस अभियान के अंतिम चरण में 14 नवंबर को तालुक विधिक सेवा समिति एवं पैरालीगल वालेंटियर द्वारा शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं संग प्रभातफेरी निकाली गई। शाला प्राँगण से निकली इस प्रभातफेरी के दौरान पैरालीगल वालेंटियर एवं स्कूली छात्राओ ने हाथों में बैनर पोस्टर एवं तख्तियां लिए हुये नगर का भ्रमण करते हुए लोगो को कानून के प्रति जागरूक किया। अंत मे यह प्रभातफेरी नगर भ्रमण के बाद वापस शाला प्राँगण पहुँची जहाँ इस अभियान का समापन किया गया।

इस अवसर पर न्यायधीश व्यवहार न्यायालय सुरेश टोप्पो, संस्था के प्राचार्य जे एल सिदार, शिक्षक राजेश राय, व्यवहार न्यायालय के लिपिक संतराम केरकेट्टा, पैरालीगल वालेंटियर गीता पैंकरा, साक्षी गुप्ता, जयपाल सिंह, चंदा मानिकपुरी, शबनम महंत, आरक्षक शिवलाल सिंह, रामसाय, नागेश, जितेंद्र सिंह, पंकज सिंह, निर्मल तिग्गा उपस्थित थे।