नरवा, गरुवा, घुरूवा बाड़ी योजना को करीब से जानने छात्र पहुँचे गौठान

अनिल उपाध्याय / सीतापुर : प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना नरूवा गरुवा घुरूवा बाड़ी के उद्देश्यों को जानने शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राये प्राचार्य पी एल भगत के नेतृत्व में आदर्श गोठान सोनतराई पहुँचे। जहाँ उन्होंने गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने की विधि को करीब से जाना।

इस दौरान शिक्षिका रचना सोनी ने गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनने की विधि पर प्रकाश डालते हुये विस्तार से बताया। उन्होंने इस जैविक खाद के लाभ एवं उससे खेतो को होने वाले फायदे के बारे में भी बच्चो को विस्तारपूर्वक समझाया।

इस अवसर पर व्याख्याता सी एस पैंकरा, दिनेश बंजारा, जयराम भगत, नितिन पैंकरा, राजेश्वर, पन्नालाल, मुकेश गुप्ता, दिव्या कुजूर, वर्णिता, सीमा लकड़ा, कीर्ति, किरण, जगमनी पैंकरा, संध्या, लिंगराज पैंकरा, संध्या पटेल, अंकिता गुप्ता, उषा देवी, जयप्रकाश केरकेट्टा, सुप्रिया ढोके, सुषमा लकड़ा आदि उपस्थित थे।