भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ओर से फिट इंडिया मूवमेंट अभियान के तहत राजेश प्रताप सिंह को ‘फिट इंडिया एंबेसडर’ के रूप में नेशनल कोच नियुक्त किया गया है. दैनिक जीवन में फिटनेस गतिविधियों और खेलों के लिए युवाओं को जोड़ने व प्रोत्साहित करने पर नेशनल कोच चुना गया है।
राजेश प्रताप सिंह के द्वारा स्वस्थ और फिट जीवन शैली का मार्ग प्रशस्त करने के लिए जिले व राज्य स्तर पर बास्केटबाल एवं अन्य खेलों के क्षेत्र में निरन्तर कार्य किया जा रहा हैं. वहीं उनका कहना है कि उनके द्वारा तैयार किया गया खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. वहीं उनके ओर से शहर, जिले व राज्य में विभिन्न खेल गतिविधि से युवाओं को जोड़ना का मुख्य कार्य है।
उन्होंने बताया कि “फिट इंडिया अभियान से जुड़कर लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित करना साथ ही फिटनेस के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रचार -प्रसार जारी रहेगा। वहीं “फिट इंडिया एम्बेसडर” के रूप में नियुक्त होना मेरे लिए सम्मान की बात है।