सरगुज़ा : सीसी सड़क निर्माण में निजी भूमि बना बाधक, वार्डवासियों ने तहसीलदार से की हस्तक्षेप की माँग

सीतापुर/अनिल उपाध्याय : नगर पंचायत के लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्र-5 में निर्माणाधीन सीमेंट कांक्रीट रोड में नीजि भूमि बाधक बन गया है। विगत चार दशकों से आवागमन का पर्याय बने उक्त सड़क पर भूमिस्वामी ने आपत्ति दर्ज करते हुये सीसी रोड निर्माण कार्य बंद करा दिया है। इस संबंध में वार्डवासियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप हस्तक्षेप करने की माँग की है ताकि निर्विवाद रूप से वहाँ सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो सके।

विदित हो कि नगर पंचायत के लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्र 5 में सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य लगभग समाप्ति की ओर था। इसी बीच नीजि भूमि आड़े आ गया। दरअसल जहाँ सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। उसपर दशकों से लोगो का आना जाना लगा हुआ है। उक्त मार्ग से ग्राम ढेलसरा, धरमपुर, बेलजोरा, ललितपुर जैसे दर्जनों गाँव के लोग मुख्यालय पहुँचते है, जबकि मारवाड़ी एवं उराँव समाज के श्मशान घाट एवं औघड़ मंदिर जाने के लिए इसी मार्ग से होकर जाना पड़ता है।

अब तक इस मार्ग में आवाजाही पर कोई रोकटोक नही होने से नगर पंचायत भी इस सड़क का कायाकल्प करते हुए यहाँ सीसी रोड़ का निर्माण करा रही थी, किंतु भूमिस्वामी के आपत्ति के बाद निर्माण कार्य प्रभावित होता नजर आ रहा है। नगर पंचायत के लाख प्रयास के बाद भो कोई विकल्प इज्र नही आता देख वार्डवासियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप इस मामले में हस्तक्षेप करने की माँग की है ताकि निस्तारी मार्ग पर सड़क निर्माण पूरा कराया जा सके।

“इस संबंध में तहसीलदार शशिकांत दुबे ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।”