सरगुज़ा : मारपीट करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, बाकियों की तलाश जारी, इस बात को लेकर शुरू हुआ था विवाद

उदयपुर/क्रांति रावत : डी०व्ही० कम्पनी में कुछ दिनों पूर्व ग्राम कवलगिरी में कम्पनी के गार्ड व अधिकारियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस मामले में उदयपुर के थाने में धारा 307 का मामला कायम किया है।

इस बारे में जानकारी देते उदयपुर पुलिस ने बताया की प्रार्थी विकास कुमार सोनी निवासी बोरीपारा शिकारी रोड हाल मुकाम डीवी कंपनी कवलगिरी द्वारा 25 जुलाई 2021 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया, कि डीवी कंपनी के इंचार्ज गौरव राघव द्वारा गार्ड को वर्दी पहनने की बात बोलने पर 24 जुलाई 2021 को गार्ड का काम करने वाले अविनाश राजवाड़े, राकेश सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा मां बहन की गंदी-गंदी गाली देते जान से मारने की नियत से लोहे के राड से मारपीट किए।

जिस पर थाना उदयपुर में धारा 307 भादवि अंतर्गत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी गण घटना दिनांक से फरार थे। जो आज 8 अगस्त 2021 को प्रकरण में एक आरोपी राकेश कुमार राजवाड़े निवासी उमरोली थाना लखनपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे, सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष गुप्ता, आरक्षक सिकंदर आलम, सतीश चौहान, अमित विश्वकर्मा सक्रिय रहे।