कुलपति का घेराव कर कहा गया सर छात्र संघ चुनाव कराईए… नही तो होगा उग्र आंदोलन

pg collage ambikapur, surguja

अम्बिकापुर

शहर के राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे आज दो पूर्व छात्र संघ अध्यक्षो ने कुछ कार्यकर्ताओ के साथ सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति को घेर लिया । हांलाकि मसला विश्वविद्यालय से जुडा नही था इसलिए सांकेतिक रुप से घेराव के बाद छात्र नेताओ और उनके साथ पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने अपना ज्ञापन कुलपित को सौंप दिया। जिसमे छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग थी।

दरअसल आज 31 जुलाई को पी.जी.कालेज अम्बिकापुर में जिले के प्राचार्यो की बैठक लेने पहुँचे सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति श्री रोहणी का  घेराव महाविद्यालय में किया गया तथा छात्रसंघ चुनाव कराये जाने की माँग  को लेकर ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन मे पीजी कालेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सतीश बारी और विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने ये लिखा है कि पिछले 3 सालों से पूरे छत्तीसगढ़ के समस्त महाविद्यालयो में छात्रसंघ का चुनाव आयोजन किया जाता रहा है।  जिससे महाविद्यालय और विश्विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को छात्र छात्रसंघ के माध्यम से उठाता जाता था । लेकिन इस वर्ष प्रदेश की सरकार छात्रों की आवाज को दबाना चाह रही है । इस ज्ञापन मे छात्र नेताओ ने ये भी उल्लेख किया है कि अगर इस बार छात्रसंघ चुनाव नही होता है तो आंदोलन और उग्र होगा तथा सभी महाविद्यालय का ताला बंद कर प्रदर्शन किया जायेगा । कुलपति को ज्ञापन सौंपने वालो मे दोनो छात्र नेताओ के साथ सुरेन्द्र गुप्ता, आमीर सोहेल, धीरज पटवा, लक्ष्मी नारायण , अभिनव पाण्डेय, संदीप मिश्रा, राकेश यादव, राकेश सिंह, मुकेश राजवाडे, उमेश परोले शामिल थे।