युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने की माँग, भाजयुमो ने किया विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन


सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय

छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं
बेरोजगारी भत्ता देने की माँग करते हुए भाजयुमो ने छत्तीसगढ़ सरकार के विरुद्ध विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश के युवाओं के साथ छल करने का आरोप लगा भाजयुमो ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला।

गौरतलब है कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता देने की मांग करते हुए भाजयुमो ने शहीद भगत सिंह चौक के पास विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत ने भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव से पहले काँग्रेस ने प्रदेश की भोलीभाली जनता से बहुत सारे वायदे किये थे। जनता ने इनकी वायदों पर भरोषा करके प्रदेश में भारी बहुमत से इनकी सरकार बनाई। सरकार बनते ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता से किये अपने सारे वायदे भूल गई। भूपेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज प्रदेश के युवा रोजगार के अभाव में अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। आने वाले समय मे प्रदेश की युवाशक्ति काँग्रेस सरकार को मुँहतोड़ जबाब देगी।

जिलाध्यक्ष भाजयुमो विश्वविजय सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार चुनाव के दौरान युवाओं को रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर युवाओं का भरपूर वोट प्राप्त किया था। सरकार बनते ही भूपेश सरकार रोजगार देना तो दूर युवाओं को 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का जो वायदा किया था। उससे भी मुकर गई।सत्ता के मद में चूर भूपेश सरकार शायद ये भूल गई है कि युवा अगर सरकार बना सकती है तो गिरा भी सकती है। भूपेश सरकार के वादाखिलाफी से बेरोजगार युवा काफी मर्माहत है और समय आने पर प्रदेश की दगाबाज सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।

धरना प्रदर्शन को भाजयुमो जिला प्रभारी नितिन राय, महामंत्री भाजपा देवनाथ सिंह, जिला मंत्री रोशन गुप्ता, मंडल अध्यक्ष श्रवण दास, मंडल अध्यक्ष बतौली रज्जू राम, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आरडी चौहान समेत अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित कर भूपेश सरकार पर माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए युवाओं के साथ किये गए वादाखिलाफी पर जमकर हमला बोला। लगभग दो घँटे तक चले धरना प्रदर्शन के बाद भाजपा एवं भाजयुमो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रैली की शक्ल में भूपेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुँचे जहाँ उन्होंने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र गुप्ता इलू ने किया।

इस अवसर पर प्रो गोपाल राम, अनिल अग्रवाल, प्रभात खलखो, रोशन गुप्ता, सेतराम बड़ा, राजकुमार गुप्ता, सुनील गुप्ता, मोती गुप्ता, ब्रम्हानंद बेहरा, अनुज एक्का, विक्की नामदेव, सूर्यप्रकाश मिस्त्री, आदित्य अग्रवाल, मनोज कंसारी, नीरू मिस्त्री, स्नेहलता गुप्ता, संगीत कंसारी, ममता जायसवाल, रजनीश पांडेय, अमित गुप्ता, मनोज यादव, विक्की सोनी, जन्मजेय मिश्रा, विकास शुक्ला, कलमु लकड़ा समेत काफी संख्या में भाजपा भाजयुमो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।