Chhattisgarh News: सरगुजा के धौरपुर में आज शुरू होगा एसडीएम कार्यालय… ये होंगे पहले SDM..



अम्बिकापुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए आज धौरपुर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय की शुरुआत की तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यालय का शुभारंभ सीजीएमएससी के अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डा प्रीतम राम करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष रामदेव राम, जनपद अध्यक्ष गंगा प्रसाद, उपाध्यक्ष वीरभद्र सिंह, सरपंच सुगोत्री मरावी उपस्थित रहेंगी। धौरपुर अनुविभागीय कार्यालय के पहले एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर आरएस ठाकुर होंगे।

धौरपुर में एसडीएम कार्यालय खुलने से अब राजस्व एवं अन्य कार्य के लिए लुण्ड्रा-धौरपुर क्षेत्र के लोगो को 40 किलोमीटर दूर अम्बिकापुर नही आना पड़ेगा। धौरपुर अनुविभागीय कार्यालय अंतर्गत करीब एक लाख 19 हजार 800 की आबादी होगी। इसके साथ ही चार राजस्व निरीक्षक मंडल, 37 पटवारी हल्का, 77 पंचायत व 112 गांव आएंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के सहनपुर में 11 मई को अयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों की मांग पर धौरपुर में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की थी।

FB IMG 1657604123579