सरगुजा में 5 लाख रुपए का ब्राउन शुगर पकड़ाया, ग्राहक का इंतजार कर रहे थे आरोपी; तभी पुलिस ने…

अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘नवा बिहान’ नशामुक्ति अभियान के तहत नशेडियों एवं नशे का व्यापार करने वालो के उपर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में सरगुजा पुलिस के द्वारा एक बड़ी कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के व्यापारी को पकड़ने में सफलता पाई है। जिसके तहत मादक पदार्थ ब्राउन शुगर का विक्रय/खपाने के उददेश्य से बास बाड़ी अम्बिकापुर के पास संदेही राजकिशोर गुप्ता व एक अपचारी बालक अपाचे मोटरसायकल में ग्राहक का इंतजार कर रहा था।

मुखबीर की सूचना पर आरोपी राजकिशोर गुप्ता आ० शिवनारायण गुप्ता निवासी देवीगंज रोड अम्बिकापुर व एक अपचारी बालक के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 24.84 ग्राम। कीमत करीब 500000 रूपये का जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी के खिलाफ़ धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

इस कार्रवाई में कार्यवाही में निरीक्षक भारद्वाज सिंह, निरीक्षक एलरिक लकडा, उप निरीक्षक रामनरेश गुप्ता, उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, उप निरीक्षक सरफराज फिरदौसी, आरक्षक मंदु गुप्ता, कुन्दन सिंह शिव राजवाडे, सीनु फिरदौसी, मनीष सिंह, अतुल सिंह, विमल कुमार साहबाज असारी इत्यादि सक्रिय रहे।