सरगुज़ा : सहकारी समिति के तत्कालीन प्रबंधक का एक और कारनामा उजागर, 21 लाख गबन करने के मामले में एफआईआर

अम्बिकापुर : आदित जाति सेवा सहकारी समिति कुन्नी के तात्कालीन समिति प्रबंधक राजीव कुमार वर्मा उर्फ राजू वर्मा द्वारा समिति में की गई आर्थिक अनियमितता की शिकायत उपपंजीयक सहकारी समितिया सरगुजा अम्बिकापुर के समक्ष शिकायत कि गई थी, तथा उपपंजीयक द्वारा एस०के० पैकरा सहायक पंजीयक एवं ए०एस० तिग्गा वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक एवं दिपा केरकेटटा सहकारिता विस्तार अधिकारी की संयुक्त टीम गठित कर शिकायत की जांच कर प्रतिवेदन देने हेतु निर्देशित किया गया था।

उपरोक्त तीन सदस्यीय दल द्वारा आदित जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुन्नी की आर्थिक अनियमितता के संबंध में दिनांक 23/03/2021 को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये समिति के प्रबंधक राजीव कुमार वर्मा द्वारा 21,14, 931/- रूपये का गबन किया जाना पाया गया है।

ग़ौरतलब है कि राजीव कुमार वर्मा एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, तथा उसके द्वारा छ०ग० शासन, सहकारिता एवं शिक्षा मंत्री डा० प्रेमसाय सिंह टेकाम का फर्जी हस्ताक्षर कर समिति में कार्यभार ग्रहण करने के सम्बंध में दस्तावेज तैयार किया गया था, जिसके सम्बंध में पुलिस थाना अम्बिकापुर में धारा 419, 420, 467, 468, 471 भा0द0वि0 के तहत अपराध क्रमांक – 80 / 2021 पंजीबद्ध किया गया, जिसमें यह प्रमाणित है कि वह एक आदतन आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति है।

वहीं अब कुन्नी सहकारी समिति के तत्कालीन प्रबंधक राजीव कुमार वर्मा द्वारा 21 लाख रुपये गबन किया जाना पाया गया है। जिसकी शिकायत कुन्नी चौकी में की गई है। इस पर पुलिस ने तत्कालीन प्रबंधक राजीव कुमार वर्मा के ख़िलाफ़ धारा 409, 420, 467, 468, 469, 471 के तहत अपराध दर्ज किया है।