अम्बिकापुर. Mainpat Mahotsav 2024: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विलास भोस्कर ने 3 दिन के लिए मदिरा दुकान बंद करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, मैनपाट ब्लॉक में मैनपाट महोत्सव 23 फरवरी से लेकर 25 फरवरी के बीच आयोजित होना हैं।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि, कलेक्टर द्वारा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उप-धारा (1) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए। आयोजित मैनपाट महोत्सव 23 से 25 फरवरी को कानून व्यवस्था एवं लोक शांति को दृष्टिगत रखते हुए। रोपाखार मैनपाट में संचालित एफ एल-1 घ घ विदेशी मदिरा दुकान को पूर्णतः बंद रखने करने के लिए उपरोक्तानुसार दिवसों को शुष्क दिवस घोषित किया गया हैं। घोषित शुष्क दिवस में मदिरा का विक्रय एवं परिवहन, परोसना पूर्णतः बंद रहेगा।
बता दें कि, सरगुजा जिला प्रशासन द्वारा हर साल छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जाता हैं। इस साल भी इसका आयोजन 23 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक होना हैं। इस महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के साथ भोजपुरी, बॉलीवुड समेत अन्य कलाकार अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे।
इन्हें भी पढ़िए – Mahtari Vandan Yojana: 8 मार्च को महिलाओं की खाते में डलेंगे 1 हज़ार रुपए…पर इन महिलाओं के खाते में नहीं, देखिए लिस्ट
PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, इस दिन खाते में आएंगे 2000 रुपए
इस शादी कार्ड की कलेक्टर-एसपी ने की तारीफ, हर जगह हो रही चर्चा, जानिए क्या है ख़ास
शराब से बिगड़ रहे थे पुरुष व बच्चे, महिलाओं ने शराब का ठेका ही फूंक दिया, देखें Video