हमारा विरोध चाय वाले से नहीं बल्कि देश को तोड़ने वाली विचारधारा से है : टी.एस.सिंहदेव

surguja congress loksabha
surguja congress loksabha

अम्बिकापुर

अब गांव छोड़ कर लोग रोजगार के लिये बाहर नहीं जाते, उनको उनके ही गांव में आवश्यकता के अनुसार रोजगार की सुविधा मिल रही है, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत् हमने सभी को 100 दिन का रोजगार गांव में ही उपलब्ध कराया है, सूचना का अधिकार, खाद्यान्न सुरक्षा, स्मार्ट कार्ड योजना सहित कई बड़ी योजनाओं का संचालन सफलता पूर्वक देशभर में हो रहा है। इतना ही नहीं आप सभी के सहयोग से बनाये गये घोषणा पत्र में हमने यह सम्मिलित किया है कि अब सबको आवास, पेंशन व स्वास्थ्य की सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि हमारे देश में चायवाला ही नहीं कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है, पहले भी एक पायलेट देश के प्रधानमंत्री बने थे।
उक्त उद्वगार नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने सनावल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कही। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि हमारा विरोध किसी चाय वाले से नहीं बल्कि उस विचारधारा से है जो कि देश को तोड़ने की बात करते हैं। प्रधानमंत्री सिर्फ चायवाला ही नहीं बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र ने यह अधिकार दिये हैं। निशक्त, अपंग, विकलांग हर व्यक्ति प्रधानमंत्री बन सकता है लोकतंत्र ने यह अधिकार सभी को दिया है। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति रूजवेल्ट के विषय में बताया कि वे स्वयं विकलांग थे, किन्तु देश के राष्ट्रपति बने और ऐसा ही अधिकार हमारे देश में भी संविधान में है। हमारा विरोध चायवाले से नहीं बल्कि ऐसे विचारधारा से है जो कि गरीबों को नहीं पूंजीपतियों को चाय पिलाते हैं। हमें देश के प्रधानमंत्री के रूप में ऐसा व्यक्ति नहीं चाहिए जो कि हिन्दू धर्म के प्रमुख देव के लिये लगाये जाने वाले नारे से अपने आप को जोड़कर देश में वोट मांग रहा है और अपने आप को उस देव से ऊंचा मानता है।surguja congress loksabha 2

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि लोग कांग्रेस में गुटबाजी और हमारे नेताओं को पार्टी छोड़ कर जाने की बात को प्रचारित करते हैं, किन्तु सत्य तो यह है कि इनकी पार्टी के निंव लालकृष्ण आडवाणी, जसवंत सिंह जैसे दिग्गज नेताओं को भी टिकट के लिये संघर्ष करना पड़ रहा है, जो प्रधानमंत्री बनने से पहले ही अपने पार्टी को तोड़ कर बड़े नेताओं को काटने में लगे हैं, वे देश को कैसे जोड़ कर रखेंगे। इनकी पार्टी ने तो सनावल के भैया को भी टिकट नहीं दिया जो कि काफी समय से लोकसभा की टिकट के लिये प्रयासरत थे, अब आपको तय करना है कि जो पार्टी अपने बड़े नेताओं को अलग-थलग कर सकती है, उस पार्टी के हाथों देश का भविष्य क्या होगा। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में आपके पास कांग्रेस ने ऐसा प्रत्याशी दिया है जो कि मिलनसार और आप सभी के बीच का है, इसलिए क्षेत्र के विकास के लिये रामदेव राम को और देश की जोड़ने वाली पार्टी को चुनीये।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सरगुजा जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि राज्य में विकास और भ्रष्टाचार को समाप्त करने की बात करने वाले मुख्यमंत्री आज जब उनके मंत्री पर भ्रष्टाचार को आरोप साबित हो चुका है तो उनको बचाने में और चुनाव के दौरान स्टार प्रचारक बनाने मे लगे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री के कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है। आप सभी को मालुम है कि 2003 में जब ये सत्ता में आये थे तो इन्होंने बहुत सारे वायदे किये थे, किन्तु आज तक इनके वायदे पुरे नहीं हुए हैं। धान का बोनस, तेन्दूपत्ता संग्राहकों को किये गये वायदे और तो और अभी विधानसभा चुनाव में 2100 रूपये प्रतिक्विंटल धान खरीदने की बात करने वाले जब सत्ता मिली तो उस वायदे को ही भूल गये सहित कई ऐसी इनकी घोषणाएं हैं, जिसे पुरा करने में ये नाकाम रहे हैं। उन्होंने आमजनों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी रामदेव राम को भारी बहुमत से विजयी बनाकर जीताने की अपील की। कार्यक्रम को रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह, जिलाध्यक्ष महेश्वर पैकरा, ब्लाँक कांग्रेस अध्यक्ष अजय गुप्ता ने सम्बोधित किया। इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे।