मतदाता जागरूकता अभियान
अम्बिकापुर 18 अप्रैल 2014
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु सैन के निर्देषन में सरगुजा जिले में लोकसभा चुनाव अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता ज्योति आज मैनपाट से विकासखण्ड अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत नवागनगर पहुंची। सहायक कलेक्टर श्री अभिजित सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता ज्योति का स्वागत नवानगर में षैला नृत्य, बाजे-गाजे एवं आतिशबाजी के साथ किया गया। ग्राम पंचायत खजुरी मेे कार्यरत् मजदूरों से संपर्क कर रैली के माध्यम से मजदूर वर्गों को मतदान करने हेतु षपथ दिलाई गई एवं ई.व्ही.एम. मषीन के बारे में भी बताया गया। ग्राम पंचायत बरगई मे मतदाता जागरूकता ज्योति का स्वागत ग्रामीणों द्वारा कलष यात्रा निकालकर की गई। ग्राम पंचायत दरिमा में सभा का आयोजन कर कला जत्था दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किए गए। किसानों, महिला समूह एवं वृद्ध मतदाताओं से संपर्क कर मतदान करने की षपथ दिलाई गई।
ग्राम पंचायत छिंदकालो में कलाजत्था दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदाता जागरूकता से संबंधित फिल्म व जिला निर्वाचन अधिकारी का संदेष प्रदर्षित कर संकल्प दिलाया गया। मतदाता जागरूकता ज्योति के स्वागत एवं मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, डिपोहोल्डर, रोजगार सहायक, सचिव, प्रेरक एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे। इस अवसर सहायक जिला परियोजना अधिकारी गिरीष गुप्ता, कला जत्था में के.पी. गुप्ता, कमलेष भार्गव, श्री सुजीत जायसवाल व जगदम्बा षरण सिंह उपस्थित थे।