अम्बिकापुर
स्व. वशी मेमोरियल रात्रिकालीन टेनिस बालॅ क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वाटर फायनल मैच शुरू हो गये हैं। स्थानिय गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के तीन क्वार्टर फायनल मैच खेले गये, आज से सेमीफायनल मैच की होगी शुरूआत। काफी अर्शे बाद रात्रिकालिन क्रिकेट मैच का आनंद उठाने काफी संख्या में खेल प्रेमी रोजाना ही स्टेडियम ग्राउण्ड पहुंच रहे हैं।
स्व. वशी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फायनल का पहला मैच चांदनी स्टार विरूद्ध स्टूडेंट अकादमी के बीच खेला गया। टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्टूडेंट अकादमी की टीम निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 76 रन बना पायी, स्टूडेंट अकादमी के बालचंद ने सर्वाधिक 43 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य को हासिल करने उतरी चांदनी स्टार की टीम 46 रन पर ही आल आॅउट हो गई। स्टूडेंट अकादमी ने यह मैच 30 रनों से जीत लिया। दूसरा मैच सांई इलेवन व सूरजपुर के बीच खेला गया। टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सूरजपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 78 रन ही बना पायी, सूरजपुर के सुरेश ने 35 रनों का योगदान दिया। सांई इलेवन की टीम को जीत के लिये 79 रनों का लक्ष्य मिला, लक्ष्य का हासिल करने उतरी सांई इलेवन की टीम ने 68 रनों पर आल आउट हो गई। काफी संघर्षपूर्ण मुकाबले में सूरजपुर की टीम 11 रनों से विजयी हुई। क्वार्टर फायनल का तीसरा मैच अजिरमा विरूद्ध सूरजपुर के मध्य खेला गया। टाॅस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी सूरजपुर की टीम निर्धारित 10 ओवर से पहले ही 56 रनों पर आल आउट हो गई। जीत के लिये 57 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी अजिरमा की टीम निर्धारित दस ओवर के पूर्व ही 6 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया। मैच के दौरान पूर्व पार्षद मो. इस्लाम, सैयद अख्तर हुसैन सहित खेल को सफल बनाने में मेराज अंसारी, जमील(कालू), नेपाली, सुहैल खान, अब्दुल, साकीब, महताब, सौबीक दास का योगदान रहा। अलग-अलग मैच में एम्पायरींग जीमल अहमद, शानु, फिरोज खान, अब्दुल रब, मोनु व तारिक ने की।